हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में मिला नेपाली व्यक्ति का शव, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस - Dead body found

भूतनाथ पुल के पास कुल्लू पुलिस की टीम ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

kullu police
कुल्लू पुलिस

By

Published : May 26, 2021, 9:57 PM IST

कुल्लू:सरवरी के भूतनाथ पुल के पास कुल्लू पुलिस की टीम ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि भूतनाथ पुल के पास एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस टीम ने पूछताछ करने के बाद पता लगाया कि उक्त व्यक्ति नवीन नेपाल का रहने वाला है और यहां पर काफी समय से कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता था. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम, अनाथ बच्चों को पांच लाख व विधवाओं के नाम दो लाख की एफडी करेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details