हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: परगानु में कमरे में मिला महिला का शव, पति की तलाश में जुटी पुलिस - परगानु में कमरे में मिला महिला का शव

कुल्लू के भुंतर के साथ लगते परगानु में एक कमरे में महिला का शव बरामद होने का मामला सामने आया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर के साथ लगते परगानु गांव में अविनाश कौर अपने पति जय सिंह के साथ किराए के कमरे में रहती थी. अविनाश कौर की पहचान पंजाब के राजपुरा निवासी के रूप में हुई है.

dead body found in Paraganu Kullu
कुल्लू: परगानु में कमरे में मिला महिला का शव

By

Published : Dec 5, 2022, 8:33 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते परगानु में एक कमरे में महिला का शव बरामद होने का मामला सामने आया है. वहीं, अब भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब पुलिस की टीम महिला के पति की तलाश में जुट गई है. भुंतर पुलिस की टीम ने मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब शव का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर के साथ लगते परगानु गांव में अविनाश कौर अपने पति जय सिंह के साथ किराए के कमरे में रहती थी. अविनाश कौर की पहचान पंजाब के राजपुरा निवासी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की टीम को सूचना दी गई कि यहां पर कमरे से काफी बदबू आ रही है.

ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि की मौजूदगी में कमरा खोला गया तो वहां पर महिला का शव पड़ा हुआ था. जब इस बारे पुलिस की टीम ने मकान मालिक से पूछताछ की तो पता चला कि जयसिंह 22 नवंबर को कमरा छोड़ कर गया था और उसने कहा था कि उसकी पत्नी चार-पांच दिनों में वापस आ जाएगी. लेकिन वह दोनों ही वापस नहीं आए. जब कमरे से बदबू आनी शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अन्य जिलों की पुलिस को भी महिला के पति जयसिंह के बारे में जानकारी दे दी गई है जल्द ही महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details