आनी: उपमंडल आनी के तहत क्षेत्र के दलाश पंचायत के सोईधार गांव के लिए बनाए गए आईपीएच विभाग के पेयजल स्टोरेज टैंक में ग्रामीणों ने सफाई कर इसमें मरे हुए जंगली जानवर और गाद को निकाला. विभाग की लापरवाही को देखें तो स्टोर टैंक पर अभी तक छत तक नहीं डाला गया है और खुले में ही टैंक में पानी स्टोर किया जा रहा है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है.
टैंक में छत न होने के कारण टैंक में जीव-जंतु और कचरा गिर रहा है. ऐसे में विभाग लोगों को ऐसा ही गंदगी भरा पानी पिला रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों में बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना है. गौर हो कि इस स्टोर टैंक से सोईधार, शिलाबाग, गौंडाधार, दनारा, वोआ आदि गांव के लिए पेयजल की सप्लाई की जाती है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को पिछले लंबे समय से गंदे पेयजल की सप्लाई दी जा रही है.
काफी मात्रा में गंदगी निकली