हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 3 लाख 271 हजार वोटर्स करेंगे मतदान, जिला में 63 संवेदनशील व 4 अति संवेदनशील बूथ - वोटर्स

देश में लोकसभा चुनाव के चलते अब चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. जिला कुल्लू में भी 3 लाख 271 हजार वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.

कुल्लू में बैठक करते डीसी युनुस

By

Published : Mar 11, 2019, 5:14 PM IST

कुल्लूः देश में लोकसभा चुनाव के चलते अब चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. जिला कुल्लू में भी 3 लाख 271 हजार वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि जिला में 544 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 477 बूथ सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं.

कुल्लू में बैठक करते डीसी युनुस

वहीं जिला कुल्लू में 63 बूथ संवेदनशील है और 4 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. 63 संवेदनशील बूथों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहीं जो 4 अति संवेदनशील बूथ है वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि चुनाव को करवाने के लिए मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी विधानसभा में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं चारों विधानसभाओं में 55 सेक्टर ऑफिसर भी तैनात किए गए हैं, जिसमें 11 ऑफिसर मनाली, कुल्लू में 16 ऑफिसर, 16 ऑफिसर बंजार और 13 ऑफिसर आनी विधानसभा क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे.

वहीं जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में भी एक नाका लगाया जाएगा और आनी विधानसभा के क्षेत्र में भी बैरियर में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. जिला कुल्लू में 8 वीडियो सर्विलांस टीम भी तैनात की गई है, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के खर्च के दौरे का 4 टीम लेखा-जोखा भी देखेंगे. उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड की 12 टीम कुल्लू में तैनात की गई है और जिला में शराब की तस्करी को रोकने के लिए भी पांच टीमों का गठन किया गया है.

यूनुस ने कहा कि जिला कुल्लू के 10 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी और हर विधानसभा क्षेत्र में 2 पोलिंग बूथ में महिलाएं ही सारा कार्यभार संभालेंगे.

जिला कुल्लू के 544 बूथ में 2176 कर्मचारी तैनात होंगे. वहीं, सारी चुनावी प्रक्रिया को निपटाने के लिए 3500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. डीसी यूनुस ने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत या आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 1950 या फिर 222 537 हेल्पलाइन शुरू की गई है और अगर कोई भी राजनीतिक दल निजी संपत्ति पर पोस्टर या पेंटिंग करता है, तो उस पर भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details