कुल्लूःजिला कुल्लू की उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ सूखे के आंकलन के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि जल सरंक्षण समय की आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण कार्यों में अपना योगदान करना चाहिए.
उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जल संरक्षण व पारम्परिक जल स्त्रोतों के रखरखाव का कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि पंचायतों में यह कार्य मनरेगा के तहत किया जाना चाहिए. इसमें जल शक्ति विभाग व वन विभागों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए.
कम बारिश से 113 जल योजनाएं प्रभावित
डाॅ. ऋचा वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि जिला में कम वर्षा के चलते 113 जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, इनमें से 55 को ठीक कर लिया गया है. उन्होंने अवगत करवाया कि जिला में कुल 19760 हैक्टेयर भूमि में रवी की फसल की बीजाई की गई है, जो माह के अंत तक तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सूखे जैसी स्थिति अभी नहीं है. गेहूं और अदरक का लगभग 30 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है.