हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

17 मई से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन, कोविड पोर्टल पर वैक्सीन के लिए स्लाॅट बुकिंग जरूरी: DC - पंजीकरण के बाद स्लाॅट बुकिंग

उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिले में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 17 मई से दी जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि 18 से 44 साल आयु वर्ग के बहुत से लोगों ने कोविड पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है, लेकिन पंजीकरण के बाद स्लाॅट बुकिंग करवाना अनिवार्य है. स्लाॅट बुकिंग वैक्सीनेशन से केवल दो दिन पहले करवाई जा सकेगी.

dc kullu meeting.
उपायुक्त कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा

By

Published : May 14, 2021, 9:17 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने शुक्रवार को टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बुलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 17 मई से दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन 17, 20, 24, 27 व 31 मई यानी सोमवार व वीरवार को विभिन्न पांच चरणों में जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 4 चार बजे तक लगाई जाएगी.

वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर स्लाॅटबुकिंग अनिवार्य

उपायुक्त ने कहा कि 18 से 44 साल आयु वर्ग के बहुत से लोगों ने कोविड पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है, लेकिन पंजीकरण के बाद स्लाॅट बुकिंग करवाना अनिवार्य है. स्लाॅट बुकिंग वैक्सीनेशन से केवल दो दिन पहले करवाई जा सकेगी. स्लाॅट बुकिंग के बगैर कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन केन्द्र पर नहीं आ सकता. इसके लिए पोर्टल केवल दो दिन पहले खुलेगा. यानी 17 मई के दिन की जाने वाली वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग 15 मई को की जाएगी. इसी तरह 20 मई के लिए बुकिंग 18 को, 24 मई को वैक्सीन लगवाने के लिए बुकिंग 22 को, 27 मई के लिए बुकिंग 25 मई को जबकि 31 मई को वैक्सीन की डोज प्राप्त करने के लिए बुकिंग 29 मई को करवाई जा सकेगी.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि स्लाॅट बुकिंग करवाने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एसएमएस आएगा जिसमें वैक्सीन लगवाने की तिथि, समय और स्वास्थ्य केन्द्र का नाम होगा. समय 10 बजे, 12 बजे, दो बजे या चार बजे का जो भी लाभार्थी को मिलता है, उसी समय में संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में आना होगा.

वैक्सीनेशन के लिए 71 सेशन

उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन के कुल 71 सेशन होंगे. एक तिथि को जिला के विभिन्न 14 स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक केन्द्र पर एक दिन में केवल एक सौ लोगों को ही वैक्सीन दी जाएगी. इस तरह पांच अलग-अलग दिनों में जिला के 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 7100 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज प्रदान की जाएगी. इस तरह प्रत्येक निर्धारित तिथि को एक केन्द्र के लिए केवल 100 लोगों की ही स्लाॅट बुकिंग पोर्टल पर हो सकेगी.

ये भी पढ़ें:RT-PCR जांच पर नहीं उठता संदेह का सवाल, शरीर में कोरोना वायरस की करता है पुष्टि

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन स्लाॅट बुकिंग करवाते समय जिला के उन स्वास्थ्य केन्द्रों का ब्यौरा भी पोर्टल पर आ जाएगा जहां निर्धारित तिथि को वैक्सीनेशन होना है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए अपने समीपवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र का ही विकल्प चुनें क्योंकि एक स्वास्थ्य केन्द्र पर केवल एक सौ व्यक्तियों के लिए ही एक तिथि को वैक्सीनेशन किया जाना है.

उपायुक्त ने आशा वर्कर व एएनएम और पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे संबंधित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि लोग अनावश्यक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने से बचें. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने जिला में 17 तारीख से की जाने वाली वैक्सीनेशन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का अंतराल अब 84 से 120 दिनों के बीच निश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें:बस अड्डा पर खड़ी निजी बसों से 200 रुपये प्रतिदिन वसूलेगा निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details