कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों और होम क्वारंटाइन लोगों की निगरानी के लिए 1300 समितियों का गठन किया गया है. यह समितियां जिला, उपमंडल, खंड और यहां तक कि पंचायत व वार्ड स्तर पर गठित की गई हैं. समितियों में पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों को शामिल किया गया है.
945 एक्टिव मामले
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में समितियों का गठन कोरोना की पहली लहर आने पर कर दिया गया था. कुल्लू जिले में वर्तमान में 945 एक्टिव मामले हैं. इनमें से करीब 800 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि अन्य लोगों को गंभीर समस्या होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कड़ी निगरानी के निर्देश
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की विशेष निगरानी करने के लिए समितियों को निर्देश दिए गए हैं. पॉजिटिव लोगों की वजह से आस-पड़ोस के अन्य लोग संक्रमित न हो, इस बावत समिति के सदस्य कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
मरीजों का रखा जा रहा विशेष ध्यान
समितियां स्थानीय तौर पर कोविड मरीजों को राशन व दवाइयां इत्यादि की आपूर्ति में भी सहयोग कर रही हैं. इसके अतिरिक्त, कोरोना मरीजों के मोबाइल नंबर आशा वर्कर के पास भी उपलब्ध हैं और वे होम आइसोलेशन में मरीजों के ऑक्सीजन लेवल, बुखार पर नजर बनाए हुए हैं.