हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के बाद पटरी पर उतरने लगी जिंदगी, कुल्लू जिला की 89 बंद सड़कों में से 51 बहाल - कुल्लू

कुल्लू में भारी बारिश के कारण 89 सड़कें बंद रहीं. वहीं, 51 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया. डीसी कुल्लू ने सभी विभागों के साथ बैठक में कहा कि सड़क, पानी और बिजली आम लोगों के लिए हर रोज की जरूरत है. इनकी बहाली में देरी नहीं होनी चाहिए.

डीसी कुल्लू

By

Published : Aug 20, 2019, 7:12 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण 89 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हुई. सोमवार तक 51 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. इनमें से 37 सड़कें निरमंड मंडल में अवरूद्ध हुई हैं. यह जानकारी डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और विद्युत विभागों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी.

इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र बहाल करने को कहा. उन्होंने कहा कि सेब सीजन बाधित न हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी ग्रामीण सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए. उन्होंने पर्याप्त मशीनरी तैनात कर अतिरिक्त समय लगाकर सड़कों की बहाली के निर्देश दिए हैं.

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिला में 95 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. इनमें से 65 को अस्थाई तौर पर बहाल कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कल मंगलवार शाम तक सभी योजनाओं से लोगों को पानी की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे. हालांकि जहां परियोजना पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वहां लोगों को पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि जिला में कुल 1786 डीटीआर में से 76 में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि फील्ड कर्मचारी दिन-रात प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं. अगर मौसम अनुकूल रहता है तो अगले दो दिनों में सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

उपायुक्त ने सभी विभागों से अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से पूरा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सड़क, पानी और बिजली जैसी सेवाएं आम लोगों के लिए हर रोज की जरूरत है और इनमें देरी ज्यादा समय तक नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं को बहाली के कार्यों की निजी तौर पर निगरानी कर रिपोर्ट लगातार अपडेट करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: डंगा धंसने से भुंतर-मणिकर्ण सड़क वाहनों के लिए बंद, जान जोखिम में डालकर पैदल सफर कर रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details