कुल्लू: शुक्रवार को डीसी कुल्लू यूनुस अखाड़ा बाजार से लैफ्ट बैंक को जोड़ने वाले निर्माणाधीन वैली पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. डीसी यूनुस ने मौके पर निर्माणाधीन पुल की सभी बारीकियों को जाना और समझा. साथ ही उपायुक्त ने अभियंताओं को इस पुल को आगामी 15 अप्रैल तक हर हाल में शुरू करने का निर्देश दिया है.
निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी कुल्लू, तीन दिन में ब्रिज बहाल करने के दिए निर्देश - भूतनाथ पुल
भूतनाथ पुल के क्षतिग्रस्त होने से यातायात की जो समस्या उत्पन्न हुई है, वैली पुल के निर्माण से काफी हद तक इसका समाधान हो जाएगा.
निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी कुल्लू के साथ पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण अनिल संगराय समेत अन्य अभियंता मौजूद रहे. डीसी कुल्लू ने कहा कि पुल के शुरू होने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. वहीं, अखाड़ा बाजार में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी.
डीसी यूनुस ने कहा कि भूतनाथ पुल के क्षतिग्रस्त होने से यातायात की जो समस्या उत्पन्न हुई है, वैली पुल के निर्माण से काफी हद तक इसका समाधान हो जाएगा.