कुल्लू: कोरोना हॉटस्पॉट जीरकपुर चंडीगढ़ से 15 दिन पहले अपने गृह क्षेत्र जिला कुल्लू के गांव पाहनाला पहुंचे एक युवा दंपत्ति ने शुक्रवार को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. क्वारंटाइन के सभी नियमों और प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करके मिसाल कायम करने वाले इस युवा दंपत्ति को प्रशासन की ओर से सम्मान पत्र दिया गया.
युवा दंपति को सम्मानित करने के लिए उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाहनाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. स्थानीय ग्राम पंचायत खडीहार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त ने मानदास और उनकी पत्नी खीमा देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
इस मौके पर मानदास और खीमा देवी की सराहना करते हुए डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि इस युवा दंपत्ति ने कुल्लू पहुंचने से पहले ही अपने आपको क्वारंटाइन करने के बारे में अधिकारियों और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से बात करनी शुरू कर दी थी. बजौरा में प्रवेश करने के बाद अन्य आगन्तुकों की तरह दंपत्ति की भी कोविड-19 सुरक्षा कवच में थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही पुलिस द्वारा ट्रैवल हिस्ट्री को रिकॉर्ड किया गया. डीसी कुल्लू ने कहा कि आरंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद दंपति को संस्थागत क्वारंटाइन करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान को अवगत करवाया गया.