हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवा दंपति ने पूरा किया क्वारंटाइन, सम्मानित करने पहुंचे डीसी-एसपी - क्वारंटाइन

क्वारंटाइन पूरा करने के बाद युवा दंपति को सम्मानित करने के लिए उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाहनाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. यहां युवा दंपति मानदास और उनकी पत्नी खीमा देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

DC Kullu honored  young couple
डीसी कुल्लू ने युवा जोड़े को सम्मानित किया

By

Published : May 15, 2020, 9:06 PM IST

कुल्लू: कोरोना हॉटस्पॉट जीरकपुर चंडीगढ़ से 15 दिन पहले अपने गृह क्षेत्र जिला कुल्लू के गांव पाहनाला पहुंचे एक युवा दंपत्ति ने शुक्रवार को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. क्वारंटाइन के सभी नियमों और प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करके मिसाल कायम करने वाले इस युवा दंपत्ति को प्रशासन की ओर से सम्मान पत्र दिया गया.

युवा दंपति को सम्मानित करने के लिए उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाहनाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. स्थानीय ग्राम पंचायत खडीहार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त ने मानदास और उनकी पत्नी खीमा देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.

मानदास और उनकी पत्नी खीमा

इस मौके पर मानदास और खीमा देवी की सराहना करते हुए डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि इस युवा दंपत्ति ने कुल्लू पहुंचने से पहले ही अपने आपको क्वारंटाइन करने के बारे में अधिकारियों और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से बात करनी शुरू कर दी थी. बजौरा में प्रवेश करने के बाद अन्य आगन्तुकों की तरह दंपत्ति की भी कोविड-19 सुरक्षा कवच में थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही पुलिस द्वारा ट्रैवल हिस्ट्री को रिकॉर्ड किया गया. डीसी कुल्लू ने कहा कि आरंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद दंपति को संस्थागत क्वारंटाइन करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान को अवगत करवाया गया.

डीसी ने कहा कि ये देखकर प्रसन्नता हुई कि दंपत्ति ने गांव से हटकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला में क्वारंटाइन की अवधि को संतोषजनक ढंग से पूरा करके उन तमाम लोगों को एहतियात बरतने का संदेश दिया है, जो अभी क्वारंटाइन पर हैं. उपायुक्त ने स्थानीय नगर निकायों व पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बाहर से आए लोगों के क्वारंटाइन पर बारीकी से निगरानी रखें. साथ ही क्वारंटाइन केंद्रों के आस-पास गांव के लोगों को न जाने के लिए जागरूक करें.

मानदास ने बताया कि क्वारंटाइन केंद्र में ही अपने आप खाना बनाया और कभी भी क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन नहीं किया.समय-समय पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत के लोग कुशल-क्षेम पूछते रहे.

वहीं, चूंकि दंपति पूरी तरह स्वस्थ हैं. इनमें किसी प्रकार के लक्षण सामने नहीं आए हैं. इसलिए अब ये दोनों अपने घर में परिवारजनों के बीच रह सकेंगे.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में PM केयर फंड धनराशि को लेकर सियासत तेज, पूर्व विधायक ने सुंदर सिंह ठाकुर को दी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details