कुल्लूःहिमाचल दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल, 2021 को स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आरंभ होगी. 51 दिनों की यह यात्रा प्रदेश की सभी 3615 ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों से होकर गुजरेगी.
कुल्लू की उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिला परिषद सभागार में रथ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्वर्णिम यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए वर्षभर विभिन्न 51 गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में 'हिमाचल तब और अब थीम' पर झांकीनुमा रथ का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने स्वर्णिम हिमाचल की प्रतीक रथ यात्रा को 15 अप्रैल से प्रदेशभर में आरंभ करने का निर्णय लिया है.
यादगार बनाई जाएगी रथ यात्रा
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में रथ यात्रा को यादगार बनाया जाएगा. यह रथ जिला के अनेक भागों में रूकेगा. जहां आस-पास की 10 से 15 ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व आम लोगों को आमंत्रित कर हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. संबंधित क्षेत्रों की लोक संस्कृति और व्यंजनों का प्रदर्शन गतिविधियों के मुख्य हिस्सा होंगे.
भव्य समारोह का होगा आयोजन
उपायुक्त ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान सभी स्थलों पर शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि रहेंगे. रथ यात्रा के ठहराव स्थलों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम रथ जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में रूकेगा. यहां एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. ढालपुर मैदान में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में हजारों लोगों के आने की संभावना है. ढालपुर मैदान सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा. रथ यात्रा की अलग-अलग जगहों पर तिथियों का ऐलान 15 अप्रैल के बाद किया जाएगा.