हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियां पूरी, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - disasters during monsoon

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मानसून आपदाओं से निपटने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में भाग लिया. जिसमें उन्होंने बताया कि जिला में मानसून के दौरान विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पहले से ही कर ली गई हैं और सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

Preparations completed to deal with monsoon disasters in Kullu
कुल्लू में मानसून आपदाओं से निपटने की तैयारियां पूरी

By

Published : Jun 18, 2021, 4:25 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में मानसून के समय आपदाओं के समय में उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मानसून के दौरान विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में भाग लिया. विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने की तैयारियों पर उपायुक्त से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला में इस सम्बंध में पहले से ही तैयारियां कर ली गई हैं और सभी लाइन विभागों को उनकी जिम्मेवारियां सौंप कर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

मानसुन आपदाओं से निपटने की तैयारियां पूरी

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में 933 पेयजल आपूर्ति योजनाएं, 1 हजार 383 हैंडपम्प, 67 सिंचाई योजनाएं और 3 मल निकासी योजनाएं हैं. जिनके संचालन के लिए 1241 कर्मचारी तैनात हैं. 36 पेयजल योजनाएं संवेदनशील हैं जो मानसून के समय प्रभावित हो सकती हैं. लोक निर्माण विभाग के पास 750 श्रम शक्ति है, 6 जेसीबी, 9 टिप्पर और 3 डोजर पहले ही भूस्खलन वाले स्थलों पर तैनात कर दिए गए हैं.

हर तरह की तैयारियां पूरी

उपायुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग बीएसएफ सेट सहित पहले से ही तैनात हैं. पुलिस ने भूस्खलन व बाढ़ संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया है. सभी उप-अधीक्षकों को संबंधित उपमंडलों में नोडल ऑफिसर बनाया गया है. इसी प्रकार सभी विभागों ने भी अपने-अपने नोडल अधिकारी नियुक्त कर लिए हैं. उन्होंने ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने 20 मीट्रिक टन ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता सुनिश्चित कर सभी मंडलों में वितरित किया गया है. जिला के भंडारण केन्द्रों में 200 मीट्रिक टन आवश्यक वस्तुओं का भंडारण मौजूद हैं. इसी प्रकार जिला में दवाइयों, एलपीजी गैस और पेट्रोल की भी पर्याप्त उपलब्धता है.

वीडियो.

उपायुक्त ने सभी विभागों से तैयारियों का लिया जायजा

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने एक बार फिर से सभी विभागों को उनसे संबंधित डाटा साझा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विद्युत परियोजनाओं के अधिकारियों से कहा है कि पानी के डिस्चार्ज की सूचना समय पर सभी हितधारकों, स्थानीय लोगों व पंचायती राज संस्थाओं को दी जानी चाहिए. उन्होंने किसी भी प्रकार के नुकसान की हर रोज रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है. उपायुक्त ने होटलियरों, टैक्सी चालकों और स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह जिला की भौगोलिक स्थिति के बारे में बाहरी प्रदेशों से आने वाले सैलानियों को भी बताएं और उन्हें सतर्क करें.

यह भी पढ़ें :-भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details