कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से लोगों के फेसबुक पेज हैक किए जा रहे हैं. इसमें प्रदेश की बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं. ताजा मामले में जिला कुल्लू प्रशासन द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए फेसबुक पर तैयार किया गया डीसी कुल्लू का पेज हैकर द्वारा हैक कर लिया है. वहीं, हैक करने के बाद इस पेज पर शातिरों द्वारा अश्लील सामग्री भी अपलोड की गई है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया और अब इस पेज को फिलहाल के लिए ब्लॉक किया जा रहा है.
'सावधान रहे लोग':इसके अलावा डीसी कुल्लू ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि लोग सचेत रहें और हैकर्स के द्वारा अगर किसी प्रकार का मैसेज या मांग की जाती है, तो वह इस पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लोगों ने फेसबुक पर डीसी कुल्लू के नाम से बना हुआ पेज देखा, तो उसमें अश्लील सामग्री अपलोड की हुई थी. ऐसे में लोगों के द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही अधिकारी भी सतर्क हो गए और अब इस पेज को ब्लॉक किया जा रहा है.