कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 और ग्राम पंचायत बल्ह में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर इसके कुछ क्षेत्रों को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने आदेश जारी करते हुए नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में बाबा बालक नाथ सामुदायिक भवन टिकरा बौड़ी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
इस वार्ड के शेष क्षेत्र को कुल्लू की ओर से शास्त्री नगर नाला को और ग्राम पंचायत बल्ह के वार्ड नंबर 1 को बफर जोन घोषित किया गया है. आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में किसी व्यक्ति या वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, आवश्यक सेवा और मेडिकल एमरजेंसी में तैनात कर्मियों और वाहनों को आवाजाही की छूट रहेगी.
कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की होम डिलीवरी की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेश तक जारी रहेंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 248 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव केस 173 हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होकर 74 लोग घर गए हैं.