कुल्लू:जिला कुल्लू में सर्दियों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आशुतोष ने धलपिर में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा इस संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की. इस संबंध में बिंदुवार एजेंडे पर चर्चा करते हुए उन्होंने विभिन्न संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में जहां विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं वहां, लोक निर्माण विभाग समय रहते जेसीबी और अन्य मशीनों को तैयार रखें.(DC Kullu Ashutosh Garg review meeting) (DC Kullu meeting) (Winter season preparations in kullu)
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विभिन्न क्षेत्रों में जहां सड़कों के अवरुद्ध होने की संभावना रहती है वहां मशीनरी का इंतजाम कर दिया गया है और निजी ठेकेदारों से भी मशीनरी हायर की जाती है. जल शक्ति विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि सर्दियों के मौसम में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के इंतजाम किए गए हैं और पाइप लाइन के टूटने की स्थिति में पाइपों का आवश्यक भंडारण भी कर लिया गया है.
विद्युत विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई कि सभी लाइनों का निरीक्षण किया गया है और लाइनों के साथ लगते पेड़ों की प्रूनिंग एवं आवश्यक काट छांट का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर और भी आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी.
उपमंडल अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जोखिम वाले पेड़ों की काट छांट पहले ही कर दी गई है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि आवश्यकता के मुताबिक राशन एवं केरोसिन का भंडारण कर लिया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि स्कूलों में सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं, जिनमें कि स्कूलों में तंदूर इत्यादि की व्यवस्था भी रहती है.