कुल्लू: कुल्लू के उपनगर मोहल में एक शानदार 'चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क' का निर्माण किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि पार्क का निर्माण कार्य अगले एक माह में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे. पार्क के निर्माण का जायजा लेने वन विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर डीसी ऋचा वर्मा मोहल पहुंची. मोहल के मौजूदा नेचर पार्क परिसर में ही चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के निर्माण की संभावना पर उपायुक्त ने अपनी संस्तुति प्रदान की है.
पार्क निर्माण को लेकर क्या है डीसी का मकसद
चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में बच्चों के मनोरंजन व उनकी रूचि को ध्यान में रखते हुए खेलने के लिए विभिन्न स्थलों को विकसित किया जाएगा और इनमें अच्छी क्वालिटि के उपकरण स्थापित किए जाएंगे. जैसा नाम से ही जाहिर है कि चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में बच्चे खेल-खेल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों को भी सीख पाएंगे. पार्क का निर्माण ऐसी विशेष तकनीक के साथ किया जाएगा जिसमें बच्चे खेल व मनोरंजन के साथ-साथ विशेषकर जेबरा क्राॅसिंग सीख सकें.
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान दौर में कहीं पर भी सड़कों में वाहनों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है और ऐसे में एक आम राहगीर को सड़क को पार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा यदि बच्चे आरंभ से सड़क को सुरक्षित ढंग से पार करने की विधि को सीख लें तो भविष्य में उन्हें दिक्कत नहीं आएगी.