हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बारिश से गिरा शेंशर स्कूल का डंगा, स्कूल भवन को खतरा - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शेंशर

भारी बारिश के चलते शेंशर स्कूल के भवन को खतरा पैदा हो गया है. सैंज घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शेंशर की सुरक्षा दीवार बारिश के चलते ढह गई जिससे अब स्कूल भवन गिरने की संभावना बनी हुई है.

स्कूल भवन व बंद पड़ी तल्यारा सड़क को खोलने के लिए घाटी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू से मिला

By

Published : Aug 20, 2019, 1:13 PM IST

कुल्लू: जिला की सैंज घाटी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सैंज घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शेंशर की सुरक्षा दीवार भी भारी बारिश के चलते ढह गई जिसके चलते अब स्कूल भवन को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है.

वहीं भवन के क्षतिग्रस्त होने के चलते अब बच्चों का वहां बैठाना खतरे से खाली नहीं है. स्कूल भवन व बंद पड़ी तल्यारा सड़क को खोलने के लिए घाटी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू से मिला.

वीडियो

प्रतिनिधि मंडल में शामिल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार व स्कूल के प्रधानाचार्य पेने राम ने बताया कि डंगा गिरने से अब स्कूल भवन भी गिरने की कगार में है ऐसे में बच्चों को वहां बैठाना खतरे से खाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: चंबा-तीसा मार्ग का बीस मीटर हिस्सा जमींदोज, आवाजाही ठप

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में कोई एकशन लिया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई व सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके. राजकुमार ने बताया कि सड़क बंद होने के चलते गांव में दर्जनों गाड़ियां फंस गई हैं. प्रशासन जल्द से जल्द सड़क को बहाल करे ताकि किसानों को नुकसान न हो.

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राज कुमार का कहना है कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. डंगा गिरने के चलते स्कूल बिल्डिंग को भी खतरा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details