हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्टयटन नगरी मनाली में दलाई लामा ने दिया विश्व शांति का संदेश - धर्मगुरु

दलाई लामा ने कहा कि पूरा विश्व शांति के माहौल में रह सके इसके लिए हमे दूसरों के प्रति व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. इस दौरान मनाली में आयोजित धार्मिक समागम में दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को शिक्षा भी दी.

Dalai Lama

By

Published : Aug 14, 2019, 10:36 AM IST

कुल्लू: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने सभी लोगों से विश्वभर में शांति का संदेश फैलाने का आह्वान किया है. अपने मनाली प्रवास के दौरान दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को विश्व शांति और अहिंसा का संदेश दिया. धर्मगुरु ने कहा कि आज पूरे विश्व में शांति फैलाने की आवश्यकता है.

दलाई लामा ने कहा कि पूरा विश्व शांति के माहौल में रह सके इसके लिए हमे दूसरों के प्रति व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. इस दौरान मनाली में आयोजित धार्मिक समागम में दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को शिक्षा भी दी.

वहीं, धार्मिक समागम में पहुंचने पर बौद्ध अनुयायियों और स्थानीय लोगों ने धर्मगुरु का भव्य स्वागत किया. दलाईलामा ने उपस्थित अनुयायियों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया.

अपने अनुयायियों से मिलते धर्मगुरु दलाई लामा.

आपको बता दें कि दलाई लामा 17 दिन के मनाली प्रवास पर हैं. वे 27 अगस्त तक मनाली प्रवास पर आए हुए हैं. दलाई लामा के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. दलाईलामा के मनाली पहुंचने पर पर्यटन नगरी को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है.

हिमालयन बुद्धिस्ट सोसायटी के मुख्य सरंक्षक रवि ठाकुर ने बताया कि दलाई लामा 15 अगस्त तक सुबह नौ से साढे़ 10 बजे तक ऐसे ही अपने अनुयायियों को दीक्षा देंगे. वहीं, मंगलवार को जनजातीय जिला लाहुल स्पीति, पांगी, किन्नौर ओर लेह से भारी संख्या में अनुयायियों ने मनाली में दलाईलामा से प्रवचन सुने और आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details