हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मगुरु के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, दलाई लामा बोले- हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के मनाली आने से बौद्ध अनुयायियों में खुशी का माहौल है. धर्मगुरु दलाई लामा के दर्शन के लिए भारत के अलग-अलग स्थानों के साथ दूसरे देशों से भी लोग मनाली पहुंच रहे हैं.

By

Published : Aug 14, 2019, 5:17 PM IST

धर्मगुरु दलाई लामा

कुल्लू: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली के दौरे पर हैं. दलाई लामा मनाली में 27 अगस्त तक रहेंगे. इस दौरान धर्मगुरु दलाई लामा के दर्शन के लिए बौद्ध अनुयायियों की खासी भीड़ मनाली में उमड़ रही है. दलाई लामा करीब नौ वर्षों के बाद मनाली पहुंचे हैं.

ऐसे में धर्मगुरु दलाई लामा के मनाली आने से बौद्ध अनुयायियों में खुशी का माहौल है. धर्मगुरु दलाई लामा के मनाली पहुंचने से पर्यटन नगरी मनाली पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है. धर्मगुरु दलाई लामा के दर्शन के लिए भारत के अलग-अलग स्थानों के साथ दूसरे देशों से भी लोग मनाली पहुंच रहे हैं.

वीडियो

इसी कड़ी में बुधवार को दलाई लामा की तरफ से धर्म को लेकर प्रवचन दिए गए. अपने प्रवचन में दलाई लामा ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. बुराई का मार्ग का छोड़ कर अच्छाई का मार्ग अपनाना चाहिए.

धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचनों को सुनने के लिए आए बौद्ध अनुयायियों का कहना है कि उन्हें यहां पर आकर धर्मगुरु दलाई लामा के दर्शन करने और उनके प्रवचनों को सुनने का भी मौका मिला. धर्मगुरु 27 अगस्त तक मनाली में रहेंगे इस दौरान वह 15 अगस्त तक मनाली में बौद्ध अनुयायियों को अपना आशीर्वाद देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details