कुल्लू: ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में रोजाना नगर परिषद के कर्मचारी लोगों के घरों से कूड़ा उठा रहे हैं. करोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारी भी पूरी एहतियात बरत कर काम कर रहे हैं, ताकि सफाई कर्मचारी काम करते हुए कोरोना के संक्रमण से बच सकें. सफाई कर्मचारियों को करोना से बचाने के लिए बीते दिनों वन मंत्री के ने सुरक्षा किट प्रदान की थी.
कोविड-19 के खतरे के बीच भी कुल्लू को स्वच्छ रखने में सफाईकर्मी नहीं छोड़ रहे कसर - Daily cleaning in the middle of Corona in Kullu city
देश में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जहां प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है वहीं, कुल्लू में स्वच्छता के लिए नगर परिषद अपने कार्य को अंजाम दे रही है. कर्फ्यू के दौरान भी शहर में लगातार नगर परिषद कर्मचारी सफाई कर शहर को साफ रख रहे हैं.
कुल्लू को स्वच्छ रखने में सफाईकर्मी नहीं छोड़ रहे कसर
जिसके चलते नगर परिषद के कर्मचारियों को भी सुरक्षा के साथ काम करना काफी आसान हो गया था. कर्फ्यू के बीच भी रोजाना नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शहर के रास्तों सड़कों व नालियों की सफाई कर रहे हैं, ताकि शहर कर्फ्यू के दौरान भी साफ बना रहे. नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण का कहना है कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान की गई. रोजाना ही शहर से कूड़ा भी उठाया जा रहा है. सफाई कर्मचारी पूरी इमानदारी से संकट के समय काम कर रहे हैं.
TAGGED:
kullu mc work