कुल्लू/बिलासपुर:साइकिलिंग एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसके जरिए हम अपने आपको सुपरफिट रख सकते हैं. पर्यावरण के लिए भी साइकिल चलाना बेहद फायदेमंद होता है. आजकल कई लोग साइकिल चलाना प्रेफर करते हैं. इसी को बढ़ावा देने के लिए हर साल 3 जून को दुनिया भर में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2022) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी. जिसका उद्देश्य साइकिल चलाने को बढ़ावा देना है और अगर हम वाहन के रूप में स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पर्यावरण को कितना फायदा होता है इसका महत्व बताना है.
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर कुल्लू में भी नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस साइक्लोथॉन में करीबन 40 लोगों ने भाग लिया और ढालपुर से होते हुए यह साइकिल रैली सरवरी, अखाड़ा बाजार, रामशिला होते हुए वापस कॉलेज गेट ढालपुर पहुंची. वहीं साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.