हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वोटर्स को जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की ये अपील - kullu district administration

कुल्लू में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली. डीसी कुल्लू की लोगों से मतदान करने की अपील.

बाइक रैली

By

Published : May 17, 2019, 2:41 PM IST

कुल्लू: जिला प्रशासन ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को साइकल और बाइक रैली का आयोजन किया. कुल्लू से लेकर रायसन तक लोगों ने बाइक रैली के माध्यम से लोगों से शत प्रतिशत वोट देने की अपील की.

कुल्लू जिला प्रशासन की बाइक रैली

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त कुल्लू यूनुस और जिला ब्रांड एंबेसडर पायल ठाकुर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइक और साइकल रैली में अधिकारियों से लेकर युवाओं ने भाग लिया. रैली कुल्लू के रायसन से ढालपुर मैदान तक आयोजित की गई.

इस दौरान डीसी कुल्लू ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि19 मई को घर से निकल कर मतदान करने जरूर जाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details