हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: कुल्लू में कर्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी - drone cameras

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस के जवान जिला के हर कोने-कोने में मुस्तैदी से तैनात हैं. बिना वजह घूमने और नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिला पुलिस की ओर से सभी स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित की गई है. चेकपोस्ट पर प्रशासन आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रही है.

curfew in kullu will now be monitored by drone camera
कुल्लू में कर्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं

By

Published : Apr 12, 2020, 12:49 PM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में सरकार और पुलिस की ओर से लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. शासन और प्रशासन की अपील के बाद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए अब तीसरी आंख के जरिए भी कुल्लू के सभी क्षेत्रों और खासकर घनी आबादी वाले स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी. पुलिस के जवान कोने-कोने पर अपनी नजर रख रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पहले दिन पुलिस की ओर से बंजार एरिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई और इसको लेकर जिला पुलिस की ओर से वीडियो भी जारी की गई.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंजार के गली-मोहल्लों और सड़कों पर ड्रोन कैमरे द्वारा पूरी नजर रखी जा रही है. लिहाजा, जिला कुल्लू में अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अब खैर नहीं, ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी.

वीडियो.

वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस के जवान जिला के हर कोने-कोने में मुस्तैदी से तैनात हैं. बिना वजह घूमने और नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिला पुलिस की ओर से सभी स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित की गई है. चेकपोस्ट पर प्रशासन आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के जवान वाहनों में लाउड स्पीकर के माध्यम से एनाउंसमेंट करके भी लोगों को कोरोना महामारी के बचाव और सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details