कुल्लूःरविवार को जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहौल घाटी में भी धूप खिली रही. जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्र में धूप खिलते ही लोगों को ठंड से राहत मिली है. पहाड़ों व ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों में ताजा बर्फबारी के चलते पर्यटकों ने भी कुल्लू मनाली का रुख किया है. बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों के लिए बंद है, लेकिन पर्यटक सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव व फातरु में ताजा बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं.
साहसिक खेलों का लिया आनंद
शनिवार को अन्य राज्य से सैकड़ों पर्यटक वाहनों ने मनाली में दस्तक दी है. रविवार सुबह धूप खिलते ही पर्यटकों ने सोलंगनाला पर्यटन स्थल का रुख किया. खिली धूप के बीच पर्यटक सोलंगनाला में स्नो स्लेज, स्नो स्कीइंग, स्नो स्कूटर, माउंटेन बाइक, पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी जैसी खेलों का आनंद उठाया.
जल्द बहाल होगा सड़क