कुल्लू:जिला कुल्लू की सैंज घाटी के तलाड़ा क्षेत्र में वीरवार देर शाम को हुई भारी बारिश से मटर, टमाटर और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. इस समय मटर, टमाटर और गेहूं आदि की फसलें खेतों में लगभग तैयार हैं. बारिश से खेतों में मलबा घुस गया.
खेतों में भरा मलबा
तलाड़ा पंचायत के प्रधान मोहर सिंह ने कहा कि खेतीबाड़ी इस क्षेत्र के लोगों की आय का मुख्य साधन है. भारी बारिश से बाईला, धारा, कंढा, शैलेश, बिट्टू कंढा, बिहाली, टिपरी धार और सापंरी आदि गांव के खेतों में मलबा आ गया है. बारिश से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है.
मुआवजा देने की मांग