कुल्लू:विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) सुंदर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाए कि जिला कुल्लू की लग घाटी के भुट्टी में 33 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर के मामले में पूरी घाटी के जनता के साथ धोखा हुआ है. पूर्व भाजपा सरकार ने इस मामले में अक्टूबर माह में ट्रांसफार्मर का सिर्फ कागजों में उद्घाटन किया लेकिन आज तक इसकी सुविधा जनता को नहीं मिल पाई.
भुट्टी में 33 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर मामले में जनता के साथ धोखा: उन्होंने कहा कि जब इस बारे में बिजली बोर्ड के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो पाया कि पूर्व सरकार के समय में मात्र कागजों में इसका उद्घाटन किया गया है. जबकि धरातल पर यहां ना तो स्टाफ की तैनाती की गई है और ना ही यहां पर 33 केवी बिजली लोगों मिल पा रही है. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अब इस बारे में बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की है और 33 केवी स्टेशन बनाने के लिए भी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. जल्द ही कुछ माह में यहां पर लोगों को 33 केवी के ट्रांसफार्मर की सुविधा भी मिलेगी.