कुल्लू:जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में शनिवार को गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया. ढालपुर के मेला मैदान में 11 से 18 मार्च तक यह शिल्प बाजार सजेगा. जहां, एक छत के नीचे आपको विभिन्न राज्यों के उत्पाद मिलेंगे.
एक छत के नीचे मिलेंगे विभिन्न राज्यों के उत्पाद:इस मेले में देशभर से आए शिल्पकारों ने अपनी प्रर्दशनी लगाई है. इसके लिए 100 अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें शिल्पकार तैयार किए गए उत्पादों को सजाएंगे और उनका व्रिकय भी करेंगे. वहीं, कुल्लू की जनता और यहां घूमने आए पर्यटकों को एक ही छत के नीचे देशभर की विभिन्न संस्कृतियों और कलाओं से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा.
सुबह 10 से शाम 8 बजे तक सजेगा बाजार: इस साल भी हिल क्वीन हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम वीवर्स वेलफेयर कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल सोसायटी यहां शिल्प बाजार का आयोजन कर रही है. सोसायटी के प्रधान दौलत राम ने बताया कि शिल्प बाजार में 100 स्टॉल स्थापित किए गए हैं. इन स्टॉल में हस्तशिल्प के लकड़ी, मिट्टी, कागज, कपड़े आदि से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी रोजाना सुबह 11 से शाम 8 बजे तक लगाई जाएगी.