हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

OSA की अनूठी पहल से 40 गायों को मिला आश्रय, सात दिनों के बाद तैयार हुई गौशाला - cowshed for 40 cows in ani kullu

पूर्व छात्र संघ ने सड़कों पर भटक रहे पशुधन के आश्रय के लिए बनाई जा रही गौशाला का निर्माण कार्य करीब सात दिनों बाद पूरा कर लिया. इस गौशाला में तकरीबन 40 के आसपास पशु आ सकते हैं. आनी के एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि पूर्व छात्र संघ द्वारा बेसहारा और सड़कों पर भटक रहे पशुधन के आश्रय में लिए एक अनूठी पहल की है. उन्होंने प्रशासनिक और व्यक्तिगत स्तर पर भी संघ की इस पहल में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है.

Slug cowshed is ready after seven days for 40 cows
OSA की अनूठी पहल से 40 गायों को मिली आश्रय

By

Published : Dec 17, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:53 PM IST

कुल्लूः आनी उमण्डल के तहत पूर्व छात्र संघ ने सड़कों पर भटक रहे पशुधन के आश्रय के लिए बनाई जा रही गौशाला का निर्माण कार्य करीब सात दिनों बाद पूरा कर लिया. अब सड़कों पर कड़ाके की ठंड में जीवन बसर कर रहे इन पशुओं को न केवल आश्रय मिलेगी बल्कि चारा-पानी भी नसीब होगा. वीरवार को संघ के सदस्यों ने गाय को तिलक लगाकर गौशाला का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्रोच्चारण और हवन कर क्षेत्र के करीब 40 पशुओं को प्रवेश करवाया.

40 बेसहारा गायों को मिला आश्रय

संघ के मुख्य संरक्षक संजीव सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के सदस्यों और आम जनमानस के सहयोग से एक गौशाला का निर्माण कार्य बुधवार को पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि वीरवार से ही क्षेत्र के बेहसहारा पशुओं को इस गौशाला में रखना शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस गौशाला में तकरीबन 40 के आसपास पशु आ सकते हैं. संजीव सूद ने कहा कि पशुओं के चारे-पानी, नमक, फीड की व्यवस्था भी कर ली गई है जो इस सर्दी के मौसम के लिए अब पर्याप्त है. उन्होंने सभी के सहयोग के लिए भी आभार जताया है.

एसडीएम ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

आनी के एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि पूर्व छात्र संघ द्वारा बेसहारा और सड़कों पर भटक रहे पशुधन के आश्रय में लिए एक अनूठी पहल की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि पशुधन को सड़कों पर ठोकरें खाने के लिए न छोड़े. उन्होंने कहा कि ओएसए के इस प्रयास से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.
उन्होंने प्रशासनिक और व्यक्तिगत स्तर पर भी संघ की इस पहल में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ेंःपीएम किसान निधि फर्जीवाड़े को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details