कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते छरोड़नाला में चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
बता दें कि नाकाबंदी के दौरान भुंतर के साथ लगते छरोड़नाला में पुलिस ने 4.352 किलो चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. हालांकि पुलिस ने पहले ही पूछताछ करने के लिए कोर्ट में रिमांड अर्जी दी थी.
गौर रहे कि जिले में अक्टूबर माह तक ऊंचाई वाले इलाकों में तैयार की गई ताजा चरस के बाद अब इसकी तस्करी में भी तेजी आई है. चार दिनों के भीतर ही पुलिस ने आठ किलोग्राम चरस के साथ छह आरोपियों को दबोचा है. भुंतर पुलिस ने सोमवार को चार किलो 352 ग्राम चरस के साथ पकड़े दोनों आरोपियों को लेकर भुंतर के आसपास के कई इलाकों की निशानदेही की. इसमें पुलिस के हाथ कुछ अहम सुबूत पुलिस के हाथ लगे हैं.
डीएसपी कुल्लू हेडक्वार्टर प्रियंक गुप्ता ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि चरस बेचने वाले से लेकर खरीदार को रडार पर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चरस तस्करी को लेकर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें:IIT मंडी के शोधकर्ताओं का दावा, अफीम का नशा छुड़ाने वाली दवा से होगा शुगर का इलाज