लाहौल स्पीति/कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में कैद हो गई है. ऐसे में अब हर विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला लाहौल स्पीति की मतगणना जिला कुल्लू के भुंतर स्थित जनजातीय भवन में की जाएगी. (Counting of votes of Lahaul Spiti) (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)
लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा 13 दिसंबर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से 92 ईवीएम मशीनों को भुंतर हवाई अड्डा में शिफ्ट किया गया था. जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच में जनजातीय भवन के स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. वहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की मशीनों के साथ छेड़छाड़ न हो सके.
लाहौल स्पीति में सर्दियों के दौरान बर्फबारी होने की आशंका बनी रहती है. जिसके चलते चुनावों की मतगणना भुंतर में पूरी की जाएगी.लाहौल स्पीति में विधानसभा चुनावों में अबकी बार 73.75 % मतदान हुआ है. कड़ाके की ठंड के बीच हुई लोगों ने अच्छी प्रतिशतता में घरों से निकलकर मतदान किया है और 3 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद कर दी गई है.