हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी के किरण बाजार में सब्जी मंडी के निर्माण की कवायद शुरू, 12 महीने होगा व्यापार

आनी के किरण बाजार में सब्जी मंडी के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है. एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के सचिव सहित आर्किटेक्ट एवं कंसलटेंट एजेंसी ने इसके लिए चिन्हित जमीन मुआयना किया. इस आधुनिक सब्जी मंडी को लुधियाना की आर्किटेक्ट एवं कंसलटेंट एजेंसी नक्शा और एस्टीमेट तैयार कर रही है. जिसे सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Kiran Bazar of Ani
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 10:05 PM IST

आनीःआनी के किरण बाजार में प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. मंगलवार को एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के सचिव सुशील गुलेरिया, जेई बलवीर वर्मा और अधीक्षक हीरा लाल सहित कंसलटेंट एजेंसी के कर्मियों ने प्रस्तावित जगह की राजस्व विभाग के पटवारी यशवंत कुमार के साथ पैमाइश की.

एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पिति के सचिव ने दी जानकारी

एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि किरण बाजार में 8 बीघा 11 बिस्वां वन भूमि का एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के पक्ष में प्रत्यावर्तन हो चुका है. जिस भूमि पर जल्द ही सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आनी के किरण बाजार में बनने वाली सब्जी मंडी में नीलामी मंच, दुकानें और ऑफिस, किसान भवन, सामुदायिक भवन, कैंटीन आदि का प्रावधान रहेगा.

सरकार की मंजूरी मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य

उन्होंने बताया कि इस आधुनिक सब्जी मंडी को लुधियाना की आर्किटेक्ट एवं कंसलटेंट एजेंसी नक्शा और एस्टीमेट तैयार कर रही है. जिसे सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस सब्जी मंडी में फल के अलावा सब्जियों का व्यापार साल के 12 महीनों जारी रहेगा.

एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पिति के चेयरमैन ने दी जानकारी

एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर ने बताया कि आनी की इस भव्य सब्जी मंडी की लागत करीब 6 करोड़ रहेगी. जिसके बनने के बाद आनी व आसपास के सभी किसानों और बागवानों के उत्पादों को बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!

ABOUT THE AUTHOR

...view details