आनीःआनी के किरण बाजार में प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. मंगलवार को एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के सचिव सुशील गुलेरिया, जेई बलवीर वर्मा और अधीक्षक हीरा लाल सहित कंसलटेंट एजेंसी के कर्मियों ने प्रस्तावित जगह की राजस्व विभाग के पटवारी यशवंत कुमार के साथ पैमाइश की.
एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पिति के सचिव ने दी जानकारी
एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि किरण बाजार में 8 बीघा 11 बिस्वां वन भूमि का एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के पक्ष में प्रत्यावर्तन हो चुका है. जिस भूमि पर जल्द ही सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आनी के किरण बाजार में बनने वाली सब्जी मंडी में नीलामी मंच, दुकानें और ऑफिस, किसान भवन, सामुदायिक भवन, कैंटीन आदि का प्रावधान रहेगा.