हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

87 दिन बाद दौड़ने लगी लाहौल में बसें, बर्फबारी के कारण बंद थे मार्ग

आखिरकार 87 दिन बाद लाहौल में बसों का संचालन चालू हो गया.शनिवार-रविवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया था .सोमवार से मार्गों पर बस सेवा चालू हो गई.लोगों में इसको लेकर खुशी का माहौल हैं.

Corporation settled in Lahaul Valley after 87 days
बर्फबारी के कारण बंद थे मार्ग

By

Published : Mar 10, 2020, 12:54 PM IST

कुल्लू:बर्फबारी के कारण प्रभावित हुए लाहौल में अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. लाहौल स्पीति में अब बसें निर्धारित रूटों पर धीरे-धीरे दौड़ने लगी हैं. सोमवार को केलांग बस अड्डे से एसडीएम ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 87 दिन बाद बस सेवा बहाल होने से घाटी के लोगों को बड़ी राहत मिली है.

लाहौल घाटी में सोमवार से आंतरिक बस सेवा को बहाल कर दिया गया. उपमंडलाधिकारी नागरिक केलांग अमर नेगी ने घाटी के विभिन्न आंतरिक रूटों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.अमर नेगी ने बताया अभी केलांग से उदयपुर, केलांग से कोकसर रूट की बस को शूलिंग गांव तक और केलांग-दारचा बस सेवा को बहाल किया गया है.

उन्होंने कहा कि बीआरओ ने बर्फ के बीच सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया सड़कों के बहाल होते ही घाटी के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए निगम ने बस सेवा आरंभ करने का फैसला लिया. शनिवार और रविवार को निगम के अधिकारियों ने घाटी की मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिस्थितियां बस सेवा बहाल करने के अनुकूल दिखी. केलांग एसडीएम ने निगम की बसों को रवाना किया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार होशियार सिंह, ग्राम पंचायत केलांग दोरजे उपासक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details