लाहौल-स्पीति/कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग करने के साथ ही प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी. जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में भी कल ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकरण लगाया जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वैक्सीन लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित रहेंगे. वह इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के लिए वैकसीन की खेप वीरवार रात्रि अढ़ाई बजे पहुंची. उन्होंने बताया कि जिला में प्रथम चरण में 4275 कोरोना योद्धाओं को यह वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी. इनमें डॉक्टर, नर्से, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी व आशा इत्यादि शामिल हैं, जिन्हें यह वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन जिला के सभी निर्धारित 19 कोल्ड चेन स्थलों पर पहुंचा दी गई है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिला के विभिन्न भागों में ये कोल्ड चेन स्थल स्थापित किए गए हैं.