हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल से लाहौल पहुंची कोरोना वैक्सीन, कल से शुरू होगा वैक्सीनेशन - कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग करने के साथ ही प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी. जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में भी कल ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकरण लगाया जाएगा. दोनों जगहों पर वैक्सीन की खेप पहुंच गई है.

Corona vaccine Lahaul Spiti News
Corona vaccine Lahaul Spiti News

By

Published : Jan 15, 2021, 7:52 PM IST

लाहौल-स्पीति/कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग करने के साथ ही प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी. जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में भी कल ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकरण लगाया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वैक्सीन लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित रहेंगे. वह इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के लिए वैकसीन की खेप वीरवार रात्रि अढ़ाई बजे पहुंची. उन्होंने बताया कि जिला में प्रथम चरण में 4275 कोरोना योद्धाओं को यह वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी. इनमें डॉक्टर, नर्से, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी व आशा इत्यादि शामिल हैं, जिन्हें यह वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन जिला के सभी निर्धारित 19 कोल्ड चेन स्थलों पर पहुंचा दी गई है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिला के विभिन्न भागों में ये कोल्ड चेन स्थल स्थापित किए गए हैं.

शीत मरूस्थल लाहौल घाटी पहुंची कोरोना वैक्सीन

डॉ. सुशील चन्द्र ने बताया कि शुक्रवार प्रातः लाहौल घाटी के लिए कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर सौंपा गया. लाहौल स्पीति में कोरोना वैक्सीन पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

इस तरह अटल टनल के माध्यम से सुगमतापूर्वक बर्फ से ढकी लाहौल घाटी में भी वैक्सीन की उपलब्धता हो गई है और प्रदेश के दूसरे भागों की भांति वहां भी प्रथम चरण में कोरोना योद्धाओं को कवर किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति नहीं होनी चाहिए.

सबसे पहले यह वैक्सीन स्वयं डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टॉफ को दी जाएगी. व्यक्ति को जीवन प्रदान करने वाली इस वैक्सीन का देश के लोगों को लंबे अर्से से इंतजार था जो अब समाप्त हुआ है. सभी को दिल खोलकर इसका स्वागत करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details