हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के दौरे को लेकर कुल्लू में सरकारी वाहनों के चालकों के लिए गए कोरोना सैंपल

कुल्लू प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं, सभी गाड़ियां ढालपुर के दशहरा मैदान में पार्क की गई हैं. सरकारी वाहन चालकों के कोरोना टेस्ट भी कुल्लू अस्पताल में किये जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पहले चरण में 85 सरकारी वाहन चालकों के कोरोना टेस्ट किए गए.

Corona samples for drivers of government vehicles in Kullu
फोटो.

By

Published : Sep 28, 2020, 3:47 PM IST

कुल्लू:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्तूबर को प्रस्तावित अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए कुल्लू जिला मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के लिए प्रदेश भर से 50 से अधिक गाड़ियां कुल्लू पहुंच गई हैं. वहीं, वाहन चालकों के कोरोना टेस्ट भी लिए जा रहे है.

जिला प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं, सभी गाड़ियां ढालपुर के दशहरा मैदान में पार्क की गई हैं. सरकारी वाहन चालकों के कोरोना टेस्ट भी कुल्लू अस्पताल में किये जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पहले चरण में 85 सरकारी वाहन चालकों के कोरोना टेस्ट किए गए.

वीडियो.

वहीं उनके रहने की व्यवस्था भी कुल्लू में ही की जा रही है, ताकि कोरोनावायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यह चालक सार्वजनिक जगहों पर लोगों के साथ घुल मिल ना पाएं. वहीं, दूसरे चरण में भी कुल्लू अस्पताल में सरकारी अधिकारियों के भी कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी कर्मचारियों अधिकारियों के कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सजग हो गया है.

कुल्लू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना लाल ने बताया कि पहले चरण में सरकारी वाहनों के चालकों के कोरोना वायरस के टेस्ट लिए गए हैं और दूसरी लिस्ट आने पर भी प्राथमिकता के आधार पर करोना के सैंपल लिए जाएंगे, ताकि जल्द से जल्द उनकी रिपोर्ट को सौंपा जा सके.

वहीं, उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा कुल्लू में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर दिशा निर्देश जारी कर रही हैं. वहीं, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर बैठकें कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details