हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में कोरोना 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान, स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दे रही दस्तक - manali news

सीएमओ कुल्लू सुशील चन्द्र ने बताया कि जिले में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. टीम गांव के हर घर में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 450 टीमें गठित की है और इसमें 900 से अधिक लोग शामिल है.

Active Case Finding
मनाली में कोरोना 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान

By

Published : Apr 5, 2020, 8:24 PM IST

मनाली:हिमाचल प्रदेश में कोरोना 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीमों ने मनाली के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य सबंधी जानकारी प्रदान की.

सीएमओ कुल्लू सुशील चन्द्र ने बताया कि जिले में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. टीम गांव के हर घर में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 450 टीमें गठित की है और इसमें 900 से अधिक लोग शामिल है. वहीं, किसी को खांसी या बुखार होने पर अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है.

सीएमओ सुशील ने बताया कि यह अभियान 3 अप्रैल को शुरू हुआ था और 9 अप्रैल तक चलेगा. सुशील ने बताया कि कुल्लू में 20 से 25 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है और सोमवार को इनका होम क्वारंटाइन का समय समाप्त हो जाएगा. सुशील चन्द्र ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूर हैं तीनों कोरोना पॉजिटिव, 18 मार्च को रोजगार की तलाश में आए थे हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details