कुल्लू: जिला कुल्लू सहकारी संघ की बैठक सरवरी स्थित सहकार भवन में आयोजित की गई. बैठक के दौरान सहकार सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव हुए. जिसमें सर्वसम्मति से सत्य प्रकाश ठाकुर को एक बार फिर से सत्य प्रकाश ठाकुर को एक बार फिर से जिला सहकार संघ की कमान सौंपी गई. इसके अलावा डोला सिंह महंत को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
बता दें कि चुनाव के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक में निर्णय लिया गया कि सहकार संघ में नया जोश भरा जाएगा ताकि कुल्लू जिला में सहकारिता आंदोलन और मजबूती मिल सके. इसके अलावा बलदेव सिंह ठाकुर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर्स ने स्थायी आमंत्रित सदस्य लिया गया है. इस अवसर पर सरवरी स्थित सहकार भवन के साथ कुल्लू जिला सहकारी सभा की जमीन पर किए गए कब्जे को रेखाकंन करने के लिए सब कमेटी बनाई गई जिसका अध्यक्ष डोला सिंह महंत को बनाया गया.
इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कुल्लू जिला सहकारी संघ के चुनाव हुए जिसमें कि 12 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के मेंबर चुने गए. इन चुनावों में पांच कुल्लू ब्लॉक से, दो नग्गर ब्लॉक से, दो बंजार, एक आनी और एक निरमंड ब्लॉक से है.