आनी/कुल्लू:गैस एजेंसी आनी में सभी उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर एक माह तक अपडेट करवाना होगा. मोबाइल नंबर दर्ज ना होने पर उपभोक्ताओं को गैस वितरण की सुविधा नहीं मिलेगी.
गैस एजेंसी आनी के इंचार्ज ऋषि शर्मा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाए हैं, वे एक माह के भीतर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा दें, वरना ऐसे उपभोक्ताओं को गैस सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है. गैस एजेंसी प्रभारी ने कहा कि उपभोक्ताओं का पूरा डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसके चलते मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना जरूरी है.