हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीशा माटी चौक में सबवे का निर्माण कार्य शुरू, दो महीने काम होगा पूरा - Dhalpur Chowk

शीशा माटी चौक पर बनने वाले सबवे के लिए आखिर मशीनरी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, सड़क को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. ढालपुर चौक से भुट्टी चौक तक वाहनों की आवाजाही रथ मैदान से की जा रही है.

Sheesha Mati Chowk kullu
शीशा माटी चौक

By

Published : Jun 9, 2020, 10:09 PM IST

कुल्लू: शीशा माटी चौक पर सब-वे निर्माण का काम शुरू हो गया है. सब-वे बनने वाले सबवे से लोगों को सरवरी व लोअर ढालपुर जाने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं, इस सबवे के ऊपर की छत से भी लोग भुट्टी चौक की सड़क को क्रॉस कर सकेंगे. इस सब वे के निर्माण के लिए ठेकेदार ने अपनी मशीनरी को तैनात कर दिया है और सड़क पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

निर्माण कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही पुलिस कर्मियों की मदद से सुचारू रूप से चलती रही. ढालपुर चौक से होते हुए रथ मैदान से वाहनों को शीशा माटी चौक पर भेजा जा रहा है. वहीं, रथ मैदान से आ रहे वाहनों की आवाजाही भी इसी रास्ते से हो रही रहै.

वीडियो

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल का कहना है कि सब-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और 2 माह के भीतर ही इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा. वहीं, रथ मैदान के एक हिस्से को रेलिंग से कवर कर दिया गया है और थोड़े से हिस्से से वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया गया है, ऐसे में तरुण विमल ने लोगों से भी आग्रह किया है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और रथ मैदान से होते हुए वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से रखें.

वहीं, रथ मैदान में पार्क किए जा रहे वाहनों को भी वहां से हटा दिया गया है. पुलिस के कर्मचारी लगातार मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं. अगर कोई भी व्यक्ति पार्किंग करता हुआ पाया गया तो उस वाहन मालिक पर भी कड़ा जुर्माना लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details