हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 महीने में पूरा करना होगा भूतनाथ पुल का काम, विभाग ने शुरू की क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने की प्रक्रिया

जिले के मुख्यालय सरवरी में भूतनाथ पुल में आई खराबी को ठीक करने की लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुल की मरम्मत कार्य के लिए विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. टेंडर को जल्द ओपन किया जाएगा और पुल का कार्य किसी एक कंपनी को सौंप दिया जाएगा.

भूतनाथ पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा

By

Published : Mar 18, 2019, 5:27 PM IST

कुल्लू: जिले के मुख्यालय सरवरी में भूतनाथ पुल में आई खराबी को ठीक करने की लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुल की मरम्मत कार्य के लिए विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. टेंडर को जल्द ओपन किया जाएगा और पुल का कार्य किसी एक कंपनी को सौंप दिया जाएगा.

भूतनाथ पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा

बता दें कि विभाग ने देश की नामी कंपनियों से पुल की मरम्मत को लेकर टेंडर मांगे थे. टेंडर कॉल करने के बाद देश की बड़ी कंपनियों ने अपनी कोटेशन भी लगाई है. लोक निर्माण विभाग जिस कंपनी को पुल की मरम्मत का कार्य दे रहा है, उस कंपनी को टेंडर लगने के बाद 3 महीने के अंदर काम पूरा करना होगा.लोक निर्माण विभाग टेंडर के लिए सिर्फ उन कंपनियों से संपर्क कर रहा है जो इस तरह के क्षतिग्रस्त पुलों के मरम्मत के साथ निर्माण भी करती है.

भूतनाथ पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा

गौर रहे कि भूतनाथ पुल विभाग के लिए काफी पेचीदा मामला है. एक तरफ से झुके हुए पुल को ठीक करना आसान काम नहीं लग रहा है. पुल में दरारे आ जाने पर उसे जनवरी में यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. इसके बाद से लेकर अभी तक पुल से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है. जिस कारण कुल्लू शहर का सारा ट्रैफिक अखाड़ा बाजार से जा रहा है. ऐसे में आखड़ा बाजार में भी रोजाना जाम की स्थिति बन रही है.

जानकारी देते लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके शर्मा

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके शर्मा ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए विभाग ने टेंडर कॉल किए हैं. जिसमें टेंडर में देश की चुनिंदा कंपनियों को बुलाया गया है. चुनी गई कंपनी को 3 महीने में पुल का मरम्मत कार्य पूरा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details