कुल्लू:देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर (Rajiv Gandhi Death Anniversary) शनिवार को कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस कार्यक्रम में कुल्लू सदर के विधायक सुदर सिंह ठाकुर और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और भारत के विकास में राजीव गांधी के द्वारा दिए गए योगदान को भी याद किया गया.
KULLU: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली एकजुटता की शपथ, श्रद्धासुमन किए अर्पित - विधायक सुंदर ठाकुर
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर (Rajiv Gandhi Death Anniversary) शनिवार को कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति लाई थी. उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा, ग्रामीण विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया था. उन्होंने मजबूत, कुशल नेतृत्व के जरिए देश में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा.
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि 21वीं सदी में भारत के लिए राजीव गांधी ने एक सपना देखा था, उनका सपना था कि भारत आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति में अव्वल रहे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजीव गांधी के जीवन से सीख लेने का आह्वान भी किया. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने की शपथ ली और कांग्रेस को मजबूत करने का प्रण लिया.