हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में मरीजों को खाना खिलाकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, गरीबों में बांटा राशन - हिमाचल न्यूज

राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरीजों व उनके तीमारदारों को खाना खिलाकर मनाया. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ दवाइयां भी कोरोना मरीजों को बांटी गई.

photo
फोटो

By

Published : Jun 19, 2021, 3:23 PM IST

कुल्लू: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरीजों व उनके तीमारदारों को खाना खिलाकर मनाया. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के लंबी उम्र की भी कामना की. वहीं, कुछ जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवारों को राशन भी वितरित किया.

मरीजों व उनके तीमारदारों को खिलाया भोजन

कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अन्नपूर्णा सोसाइटी के माध्यम से मरीजों व उनके तीमारदारों को भोजन खिलाया. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजीव किमटा ने बताया कि अबकी बार कोरोना संकट के चलते पूर्व अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है, बल्कि गरीबों व मरीजों की सेवा की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बीच भी जगह-जगह जाकर गरीब परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ दवाइयां भी कोरोना मरीजों को बांटी गई हैं.

वीडियो

गरीब परिवारों को बांटा गया राशन

कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार ने कोरोना महामारी के पूरे दौर में देश भर में मजदूर और निराश्रित लोगों की मदद की है. उनके जन्मदिन पर भी कांग्रेस का यही प्रयास है कि लोगों कि मदद हो सके. जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना महामारी के चलते लोगों को घर पहुंचाने से लेकर राशन आदि की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें:19.60 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details