कुल्लू: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरीजों व उनके तीमारदारों को खाना खिलाकर मनाया. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के लंबी उम्र की भी कामना की. वहीं, कुछ जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवारों को राशन भी वितरित किया.
मरीजों व उनके तीमारदारों को खिलाया भोजन
कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अन्नपूर्णा सोसाइटी के माध्यम से मरीजों व उनके तीमारदारों को भोजन खिलाया. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजीव किमटा ने बताया कि अबकी बार कोरोना संकट के चलते पूर्व अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है, बल्कि गरीबों व मरीजों की सेवा की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बीच भी जगह-जगह जाकर गरीब परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ दवाइयां भी कोरोना मरीजों को बांटी गई हैं.