कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को संविधान दिवस मनाया. इस दौरान संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भी याद किया गया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान के नियमों का पालन करने की शपथ ली. इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था, जिसके उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. (Constitution Day in Dhalpur) (Congress Office Dhalpur)
पहले इसे विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन संविधान दिवस मनाने की शुरुआत 2015 में हुई थी. सेस राम आजाद ने कहा कि भारत का संविधान, देश का सर्वोच्च कानून, मौलिक राजनीतिक संहिता, संगठनात्मक संरचना, संचालन प्रक्रियाओं और सरकारी संस्थानों की जिम्मेदारियों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिकों के कर्तव्यों को परिभाषित करने के लिए रूपरेखा स्थापित करता है. यह दुनिया का सबसे लंबा लिखित राष्ट्रीय संविधान है. भारतीय संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को संविधान को मंजूरी दी और यह 26 जनवरी, 1950 को प्रभावी हुआ.