मनाली: पर्यटन नगरी मनाली जिसे देश विदेश में अपनी प्राचीन संस्कृति और संदरता के लिए जाना जाता है. हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक इसके दीदार के लिए मनाली पहुंचते हैं. यूं तो मनाली में हर साल पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन सुविधाएं अभी भी कई वर्ष पुरानी हैं.
ऐसे में पर्यटकों को मनाली पहुंचने पर उचित सुविधाएं न मिलने से आम जनता संग पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बात करें मनाली की तो मनाली में समस्याओं का ढेर लगा हुआ है. वैसे तो प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आता है. मनाली में जो सुविधाएं पर्यटकों को मिल भी रही है वह वर्षों पुरानी हैं.
मनाली की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मंगलवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के द्वारा मनाली एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मनाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में जिला कुल्लू के जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हरीचंद शर्मा ने कहा कि आज मनाली कांग्रेस की और से मनाली शहर की समस्याओं को लेकर एसडीएम मनाली को ज्ञापन सौंपा गया है.
हरीचंद शर्मा ने कहा कि नेशनल हाईवे के साथ जो लिंक रोड जुड़ते हैं उनकी हालत बहुत खराब है और रास्तों पर आने वाले दिनों में होने वाली बर्फबारी से उन रास्तों पर खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि मनाली एक अंतराष्ट्ररीय पर्यटन स्थल है और यहां पर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं लेकिन मनाली के वॉल्वो बस स्टैंड की हालत काफी खराब है.
वॉल्वो बस स्टैंड में पर्यटकों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. हरीचंद शर्मा ने कहा कि मनाली के साथ लगते अलेउ में 1995 के करीब एक पुल लगाया गया था और आज भी उसी पुल से वाहन गुजरते हैं और पर्यटन सीजन के दौरान उस पुल पर भारी जाम लगता है जिससे आम जनता संग पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दवेन्द्र नेगी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से मनाली की समस्याओं को उठाते आये हैं. उन्होंने कहा कि मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. मनाली में जो समस्याएं है वह आज के दिन में भी खत्म होने के बजाय खड़ी की खड़ी हैं. जिससे आम जनता संग पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- फिर क्षतिग्रस्त पैदल पथ पर फंस गई जीप, जाम से परेशान हुए लोग