आनी/कुल्लूःकांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार में उतरे हैं. गुरुवार को उन्होंने कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर छह से चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया. यहां उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गोपाल कृष्ण महंत के लिए प्रचार किया.
गोपाल कृष्ण महंत ही बनेंगे नगर परिषद अध्यक्ष
इस दौरान उन्होंने कहा कि महंत परिवार का कुल्लू नगर के लिए अथाह योगदान रहा है और यह कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कहा कि गोपाल कृष्ण महंत को ही नगर परिषद का अध्यक्ष बनाना है. इसलिए यहां के मतदाताओं को उनको भारी मतों से जिताना चाहिए.