हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान कानून के विरोध में कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, अन्नदाताओं को करेंगे जागरूक - हिमाचल में किसान बिल का विरोध न्यूज

आनी विधानसभा क्षेत्र में भी किसान बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है.

आनी कांग्रेस
आनी कांग्रेस

By

Published : Oct 20, 2020, 4:15 PM IST

आनी/कुल्लू: किसान बिल पास होने के बाद विपक्ष व किसान लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं. आनी विधानसभा क्षेत्र में भी किसान बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत आनी में भी जोनल अध्यक्षों के नेतृत्व में टीमें गठित कर किसानों को इस बिल के प्रति जागरूक किया जाएगा और बिल के विरोध में हस्ताक्षर करवाए जाएंगे.

अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को आनी कस्बे में रहने वाले किसानों से हस्ताक्षर करवाए गए और गांव में कांग्रेस पदाधिकारियों को दायित्व सौंप गया. चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि बिल में किसानों के हितों को ध्यान में रखकर संशोधन न करने तक कांग्रेस पार्टी का अभियान ऐसे ही जारी रहेगा.

पढ़ें:भारत में पहली बार रोपा गया हींग का पौधा, लाहौल के क्वारिंग में ट्रायल के तौर पर होगी खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details