हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - congress protest in manali

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने मनाली में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाली एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा.

congress protest
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस

By

Published : Jun 30, 2020, 4:57 PM IST

मनाली: बढ़ती मंहगाई और बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मनाली में रोष रैली निकाली. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा की अध्यक्षता में मनाली के मॉलरोड पर रोष रैली के दौरान नारेबाजी की गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाली एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

वीडियो.

ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि देश आज गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है. सरकार अपना खजाना भरने में लगी है. आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतें कम हैं पर भारत में फिर भी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल और डीजल सब से महंगा हो गया है और केंद्र सरकार देश की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. बढ़ती बेरोजगारी से लोग विशेष कर नौजवान परेशानी में है.

हरी चंद शर्मा ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीजल की कीमतें पेट्रोल से ज्यादा हो गई हैं. कोविड-19 के चलते देश के लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है और अब डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर आम लोग परेशान हैं.

ये भी पढ़ें:मंडियों में 800 के भाव मिल रही 'लाल सोने' की क्रेट, अच्छे दाम मिलने से किसान खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details