कुल्लू:देश में चल रहे किसान आंदोलन को हिमाचल कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस ने पदयात्रा कर केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है.
कुल्लू कांग्रेस की पदयात्रा
कुल्लू कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में मोहल रेस्ट हाउस से भुंतर बाजार तक पदयात्रा की. इसमें कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
सरकार कर रही किसानों का अपमान
पदयात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आतंकवादी कहकर बदनाम किया जा रहा है. जबकि किसान खेतों में अन्न उगाकर पूरे देश की जनता का पेट भरने का कार्य करता है. ऐसे में उन्हें इस तरह के शब्दों से अपमानित नहीं करना चाहिए.