हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualified: ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पीएम मोदी पर लगाए ये आरोप - Congress Protest in Dhalpur of district Kullu

जिला कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाए कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को षडयंत्र के तहत रद्द किया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Rahul Gandhi Disqualified) (Congress Protest in Dhalpur)

Congress Protest in Dhalpur of district Kullu
जिला कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Mar 27, 2023, 3:00 PM IST

जिला कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

ढालपुर/कुल्लू: देश में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की दिन-ब-दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. उससे अब केंद्र की भाजपा सरकार घबराने लगी है और राहुल गांधी के साथ षड्यंत्र के तहत काम किया जा रहा है. राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं, इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए गए कि वह घोटालेबाजों को बचाने का प्रयास कर रही है और जो भी व्यक्ति घोटालेबाजों के खिलाफ आवाज उठा रहा है उस पर षड्यंत्र के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि वह सभी अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और कांग्रेस के नेता भी विधि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस मामले में आगामी निर्णय ले रहे हैं, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की सदस्यता को खत्म किया है वह एक षड्यंत्र है, क्योंकि अब राहुल गांधी से भाजपा सरकार डरने लगी है.

सेस राम आजाद ने कहा कि राहुल गांधी पिछले लंबे समय से देशवासियों की आवाज को उठा रहे हैं और गरीबों मजदूरों के हितों में लगातार काम कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिन-जिन उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है उसका खुलासा भी अब पूरे देश की जनता के समक्ष किया जा रहा है. जिससे पूरे भारत में राहुल गांधी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा है, लेकिन अब जिस तरह से संसद में राहुल गांधी के साथ अन्याय किया गया. उसे देश की जनता सहन नहीं करेगी. इसके अलावा पूरे देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू के सभी विधानसभा में भी कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details