हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बोले कांग्रेस PCC चीफ राठौर, पार्टी में भीतरघात करने वालों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता - धर्मशाला उपचुनाव

कुल्लू में कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उपचुनावों में मिली हार की समीक्षा की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को जल्द ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Nov 8, 2019, 5:29 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू पहुंचे कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव में हुई हार की समीक्षा के लिए पार्टी की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है.

राठौर ने कहा कि कमेटी हार के कारणों का विश्लेषण कर रही है और जो भी व्यक्ति पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने का आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कांग्रेस संगठन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इन उपचुनावों में कांग्रेस को नैतिक रूप से जीत मिली है और पच्छाद में हुए उपचुनाव में भी काफी कम अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है. जिससे जाहिर होता है कि जनता का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है.

वीडियो

राठौर ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव के दौरान संगठन को पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिली है. वहीं, धर्मशाला कांग्रेस कमेटी को भी तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है. पार्टी जल्द ही गठित कमेटी द्वारा अपनी जांच पूरी कर इस पूरे मामले को जनता के समक्ष लाएगी.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय के लिए संगठनात्मक रूप से रणनीति बना रही है, जिससे भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details