कुल्लू: कांग्रेस नेता एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड राज्यों की तरह हिमाचल में भी भाजपा रातों-रात मुख्यमंत्री को बदल सकती है. इस समय नाकामी का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सर फोड़ा जा रहा है. उक्त बातें विक्रमादित्य सिंह कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों प्रदेश में एक तथाकथित आशीर्वाद रैली निकाली गई. रैली पूरा संकेत दे रही है कि सीएम को बदला जा सकता है. आशीर्वाद रैली सीएम को कमजोर दिखाने की योजना थी. ऐसे में प्रदेश में भी सीएम बदलने के पूरे आसार बनते नजर आ रहे हैं. जब आईबी व सीआईडी ने सरकार के सामने प्रदेश की रिपोर्ट रखी तो भाजपा सरकार के पांव तले की जमीन खिसक गई और फिर हार की डर से उपचुनाव ही टाल दिए.